Latest :
गुरूदारा श्री गुरू सिंह सभा जवाहर कालोनी फरीदाबाद के पुनः प्रधान बने सरदार कुलवंत सिंहमहिला थाना सेंट्रल की टीम ने महिलाओं के साथ भद्दे कमेंट करते 2 मनचलों पर कसा शिकंजाएम्स और पीजीआई की सिफारिश वाले केसों को ही दी जाएगी स्वीकृति: एसडीएम परमजीत चहलमहिला विकास निगम ऋण की बकाया राशि का भुगतान एकमुश्त या 6 किस्तों में 1 दिसंबर तक करने पर पूरा ब्याज होगा माफ: डीसी विक्रम सिंह2 सप्ताह पहले मुजेसर एरिया में, महिला की चुन्नी से गला घोट की गई हत्या के मामले में क्राइम ब्रांच डीएलएफ ने हत्यारोपी को गिरफ्तार कर मामले की गुत्थी सुलझाईसाइबर जागरूकता माह के तहत साइबर थाना एनआईटी की टीम ने एनआईटी स्थित डीएवी कॉलेज में 300 से अधिक छात्र छात्राओं को साइबर अपराधों के बारे में किया जागरूकक्राइम ब्रांच 48 ने मंदिर से मोबाइल चोरी करने वाले आरोपी को देसी कट्टे सहित किया गिरफ्तारफरीदाबाद पुलिस की नशा तस्करों के खिलाफ फिर बड़ी कार्रवाई, नशा तस्कर मम्मो द्वारा कलंदर कॉलोनी में एमसीएफ की जमीन पर अवैध कब्जा करके बनाए गए मकान को किया ध्वस्त, उसकी अवैध झुग्गियां भी तोड़ी गईबॉलीवुड फिल्म स्पेशल 26 की तर्ज पर सरकारी अधिकारी बनकर गृह मंत्रालय में नौकरी लगवाने के नाम पर 70 लाख रुपए की ठगी के मामले में साइबर थाना बल्लभगढ़ ने आरोपी को किया गिरफ्तारफरीदाबाद पुलिस ने 4 अलग-अलग मुकदमों में 232 किलोग्राम पटाखे किए जप्त, आरोपी दुकानदारों के खिलाफ विस्फोटक अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज
Rashifal

राशिफल 12 मई 2017 कर्क (Cancer): गणेशजी आज का दिन शांत रहकर गुजारने की सलाह देते हैं

May 12, 2017 06:59 AM

मेष (Aries): गणेशजी के अनुसार आज का दिन आध्यात्मिक दृष्टि से अनोखी अनुभूति करानेवाला साबित होगा। गूढ़ और रहस्यमयी विद्याएं सीखने में विशेष रुचि लेंगे। आध्यात्मिक सिद्धियां मिलने का योग है। नए कार्य की शुरुआत के लिए शुभ समय नहीं है। प्रवास में आकस्मिक कठिनाइयां आएंगी । क्रोध और वाणी पर संयम रखें।

वृषभ (Tauras): आज आपको दांपत्यजीवन का विशेष आनंद मिलेगा। आप सहकुटुंब किसी सामाजिक स्थान पर घूमने अथवा लघु प्रवास पर जाकर आनंद में दिन व्यतीत करेंगे, ऐसा गणेशजी बताते हैं। स्नेहीजनों और मित्रों के साथ उत्तम भोजन करने का अवसर आएगा। विदेश में बसनेवाले स्नेहीजनों के समाचार मिलेंगे। आकस्मिक धन लाभ मिलेगा। व्यापारियों के व्यापार में वृद्धि होगी। सामाजिक एवं सार्वजनिक क्षेत्र में यश एवं प्रतिष्ठा प्राप्त होगी।
मिथुन (Gemini): गणेशजी कहते हैं कि कार्य सफलता और यश एवं कीर्ति प्राप्त करने के लिए आज का दिन शुभ है। घर में सुख-शांति का वातावरण बना रहेगा। शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ रहेगें। आर्थिक लाभ की संभावना है। आज खर्च होगा परंतु वे आपको अनावश्यक नहीं लगेंगे। रुके हुए कार्यों की पूर्णता के लिए मार्ग सरल होंगे। प्रतिस्पर्धियों के समक्ष सफलता प्राप्त करेंगे। क्रोध पर लगाम लगाने की आवश्यकता है।

कर्क (Cancer): गणेशजी आज का दिन शांत रहकर गुजारने की सलाह देते हैं। शारीरिक और मानसिक अस्वस्थता आपको बेचैन बनाएंगे, आकस्मिक खर्च होगा। प्रेमीजनों के बीच वाद-विवाद के कारण मनमुटाव होंगे। विपरीत लिंगीय व्यक्ति के प्रति आकर्षण आपके लिए संकट खड़ा करेंगे। यात्रा, प्रवास और नए कार्य की शुरुआत न करना हित में रहेगा। पेट तथा पाचनतंत्र से सम्बंधित समस्याएं सताएंगी।

सिंह (Leo): गणेशजी कहते हैं कि आज परिवार में मनमुटाव का वातावरण रहेगा। कुटुंबीजनों के साथ मनमुटाव के अवसर आएंगे। मां का स्वास्थ्य खराब होगा। मन में नकारात्मक विचार आने से उदासी अनुभव करेगें। जमीन, मकान, वाहन आदि के दस्तावेजों पर हस्ताक्षर करने के लिए दिन अच्छा नहीं है। नौकरी-पेशावालों को नौकरी में चिंता रहेगी।
कन्या (Virgo): शारीरिक-मानसिक स्वास्थ्य बेहतर बना रहेगा। साथ ही आप प्रेमपूर्ण सम्बंधों से द्रवीभूत होंगे। भाई-बहनों के साथ अच्छी तरह समय व्यतीत होगा और उनके द्वारा लाभ भी मिलेगा। प्रतिस्पर्धियों की चाल निष्फल रहेगी। भाग्यवृद्धि का योग होने पर भी किसी भी कार्य में बिना विचारे कदम उठाने से हानि हो सकती है, ऐसा गणेशजी कहते हैं। गूढ़ और आध्यात्मिक मामलों में सिद्धि मिलेगी।
तुला (Libra): आज के दिन आपकी मानसिक स्थिति दुविधापूर्ण रहेगी। महत्त्वपूर्ण निर्णय नहीं लेने की गणेशजी सलाह देते हैं। नए कार्य का प्रारंभ न करें। वाणी पर संयम रखने से परिवारजनों के साथ वादविवाद नहीं होगा। आर्थिक लाभ की संभावना है। स्वास्थ्य का ध्यान रखें।
वृश्चिक (Scorpio): गणेशजी कहते हैं कि परिवारजनों के साथ आज का दिन आमोद-प्रमोद में व्यतीत होगा। शारीरिक और मानसिक प्रसन्नता रहेगी। प्रिय व्यक्तियों के साथ मुलाकात सुखद और आनंददायक रहेगा। कोई शुभ समाचार मिलेगा। मित्रों तथा स्नेहीजनों की तरफ से उपहार मिलने से आनंद अनुभव करेंगे। आनंददायक प्रवास होगा। दांपत्यजीवन में मधुरता रहेगी। सामान्य रूप से पूरा दिन खुशहाली में व्यतीत होगा।
धनु (Sagittarius): परिवार के सदस्यों के साथ मनमुटाव होगा। स्वभाव में क्रोध और आवेश रहेगा। किसी के साथ उग्र तकरार का अवसर आ सकता है। स्वास्थ्य खराब होगा। वाणी और व्यवहार में संयम रखने की गणेशजी सलाह देते हैं। दुर्घटना से बचें। पैसे अत्यधिक खर्च होगा। अदालत सम्बंधी काम-काज में सावधानीपूर्वक कदम उठाएंगे।
मकर (Capricorn): गणेशजी कहते हैं कि आज का दिन लाभदायक है घर में किसी शुभ प्रसंग के आयोजन की संभावना है। किसी वस्तु की खरीदारी के लिए दिन शुभ है। मित्रों, सम्बंधियों के साथ मुलाकात आनंदित करेगी। सामाजिक क्षेत्र एवं नौकरी व्यवसाय में लाभ मिलेगा।
कुंभ (Aquarius): गणेशजी के आशीर्वाद के साथ-साथ आज आप पर उच्च पदाधिकारी और बुजुर्ग वर्ग की कृपादृष्टि रहेगी। आपके सभी काम सरलता से सम्पन्न होते हुए प्रतीत होंगे। नौकरी-व्यवसाय के क्षेत्र में परिस्थिति अनुकूल रहेगी। मानसिक रूप से राहत महसूस करेंगे। स्वास्थ्य अच्छा रहेगा। मान-सम्मान बढ़ेगा। गृहस्थ जीवन में आनंद की अनुभूति होगी।
मीन (Pisces): गणेशजी कहते हैं कि आज आप तन-मन में थकान तथा बेचैनी का अनुभव करेंगे। संतान की समस्या आपको चिंतित करेगी। नौकरी में उच्चपदाधिकारियों के साथ वादविवाद होने से उनकी नाराजगी झेलनी पड़ सकती है। प्रतिस्पर्धी सिर उठाएंगे, नकारात्मक विचारों से मन घिरा रहेगा। सरकार की तरफ से कोई परेशानी खड़ी होगी। संतान के साथ मतभेद बढ़ेगा।

 

 

 
Have something to say? Post your comment
More Rashifal

राशिफलः 23 जुलाई 2017 रविवार मेष (Aries): आज के दिन में आपको सावधानी बरतने की सलाह

राशिफल 13 मई 2017 कर्क (Cancer): गणेशजी कहते हैं कि आज का दिन आपके लिए थोड़ी सावधानी रखने का है

राशिफल: 11 मई 2017 वृश्चिक (Scorpio): आपका उग्र और असंयमित व्यवहार आपको समस्या में डाल सकता है

राशिफल: 10 मई 2017 मेष (Aries): गणेशजी कहते हैं कि आज आप सामाजिक और सार्वजनिक क्षेत्र में प्रशंसा के पात्र बनेंगे

राशिफल 7 अप्रैल 2017 सिंह (Leo): आज आपका दिन शुभ फलदायी होगा। आत्मविश्वास से भरपूर रहेंगें

राशिफल 04 अप्रैल 2017 सिंह (Leo): प्रातःकाल का समय बहुत अच्छी तरह से बीतेगा ऐसा गणेशजी कहते हैं

राशिफल 02 अप्रैल 2017 कुंभ (Aquarius): मन से चिंता का भार हल्का हो जाएगा और आप मानसिकर तौर पर सुखद महसूस करेंगे

राशिफल 01 अप्रैल 2017 वृषभ ( Taurus): शारीरिक और मानसिक रूप से स्वास्थ्य बहुत अच्छा रहेगा

राशिफल: 31 मार्च 2017 मिथुन (Gemini): पारिवारिक और व्यवसायिक क्षेत्र में आपका दिन बहुत अच्छी तरह से बीतेगा

राशिफल 27 मार्च 2017 मिथुन (Gemini): अधिकारियों के साथ वाद-विवाद न करें

Grievance Redressal Disclaimer Complaint
Pinaka Times
Email : editor@pinakatimes.com
Email : gropinakatimes@gmail.com
Copyright © 2016 Pinaka Times All rights reserved.
Website Designed by Mozart Infotech