दुनियां से बात करने के लिये फोन की जरूरत होती है।
और प्रभु से बात करने के लिये मौन की जरूरत होती है।।
फोन से बात करने पर बिल देना पड़ता है ,
और ईश्वर से बात करने पर दिल देना पड़ता है। - आई एस यादव
जीवन का अर्थ है समय। जो जीवन से प्यार करते हों, वे आलस्य में समय न गँवाएँ। - अमित आहूजा
निगाहों में मंजिल थी, गिरे और गिरकर संभालते रहे,
हवाओं ने बहुत कोशिश की, मगर.. चिराग़ आँधियों में भी जलते रहे. - नितिन भाटिया
काश "इन्सान" भी नोटों की तरह होते,
रोशनी की तरफ करके देख लेते,
"असली" है या "नकली" !! -जितांशु चावला