Pinaka Times, Faridabad; 15th October : डीसीपी क्राइम मुकेश मल्होत्रा के द्वारा अपराधिक गतिविधियो में संलिप्त आरोपियो की धरपकड़ के दिए गए दिशा निर्देश के तहत कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच सेक्टर-56 प्रभारी राकेश कुमार की टीम ने वाहन चोरी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान पलवल के गांव रायदासका के रहने वाले राजेश उर्फ राजू के रुप में हुई है। आरोपी वर्तमान में बल्लबगढ की संजय कॉलोनी में रहता है। पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि आरोपी को क्राइम ब्रांच टीम ने अपने सूत्रों से प्राप्त सूचना से चोरी की मोटरसाइकिल सहित थाना मुजेसर के एरिया से थाना डबुआ के चोरी के मुकदमें में गिरफ्तार किया है। आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि आरोपी प्राइवेट कम्पनी में काम करता है। आरोपी नशा करता है नशे की पूर्ति के लिए आरोपी ने मोटरसाइकिल चोरी करने की वारदात को अंजाम दिया था। आरोपी को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया है।