Pinaka Times, Faridabad; 20th May: फरीदाबाद नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग द्वारा आज 10.30 बजे रोज गार्डन फरीदाबाद एनआईटी व उसके आसपास के क्षेत्र में विशेष सफाई अभियान चलाया गया। स्वच्छता अभियान का शुभारंभ शुक्रवार को बड़खल की विधायिका सीमा त्रिखा ने किया। इस दौरान विधायिका सीमा त्रिखा ने पार्क में झाडू लगाकर गंदगी को इकटठा किया और फिर उसको रिक्शा में डालकर डंपिंग ग्राउंड के लिए भेजा।
विधायक सीमा त्रिखा ने कहा कि नगर निगम द्वारा जो आज रोज गार्डन फरीदाबाद एनआईटी व उसके आसपास के क्षेत्र में विशेष सफाई अभियान चलाया जा रहा है वो एक बहुत ही सराहनीय और जनहित में किया गया अच्छा कार्य है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे अपने घरों और दुकानों आदि के आसपास गंदगी जमा ना होने दें और नगर निगम द्वारा जिन-जिन क्षेत्रों में सफाई अभियान चलाया जा रहा है उसमें अपना पूरा सहयोग दें ताकि सभी को स्वच्छ वातावरण मिल सके और सब स्वस्थ रहे। स्वच्छता अभियान के दौरान निगम के स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि निगमायुक्त यशपाल यादव जी के निर्देशानुसार नगर निगम द्वारा इस मुहिम के अंतर्गत रोज गार्डन के आसपास के क्षेत्र में विशेष सफाई अभियान चलाया गया है। संबंधित क्षेत्र के पार्क की झाडू लगाकर पूरी तरह से सफाई की गई। सड़क के दोनों तरफ के मार्गों की मैकेनिकल स्वीपिंग मशीन द्वारा सफाई करवाई गई तथा फरीदाबाद एनआईटी के क्षेत्रों में सभी प्रकार के खत्तों से कचरा उठा कर जीएवी पाईन्ट को खत्म करने संबंधी कार्य भी किया गया। उन्होंने आगे बताया कि निगमायुक्त यशपाल यादव जी ने फरीदाबाद को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने के लिए वार्ड वाइज ट्रैक्टर और ट्रालियाँ भी उपलब्ध कराई है। जो कि लोगों के घरों और दुकानों से कूड़ा उठाकर उसे नगर नगर द्वारा निश्चित डंपिग स्टेशन पर पहुुंचा रही है।