Pinaka Times,Faridabad; 19May: डीसीपी क्राइम नरेंद्र कादयान के द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशों पर कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच डीएलएफ प्रभारी इंस्पेक्टर योगवेन्द्र की टीम ने दो अलग-अलग मामलों में चोरी के दो आरोपियों को गिरफतार किया है।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी रोहित स्थाई रूप से पलवल के गांव सियोल का रहने वाला है अस्थाई रूप से फरीदाबाद के सेक्टर-91 का रहने वाला है। आरोपी ने गांव तिलपत की कॉलोनी के एक घर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। आरोपी संदेश से 5 जोडी चुटकी चांदी,एक होम थेटर 2 स्पीकर पहले ही बरामद किए जा चुके है। चोरी के समय घरवाले किसी फंक्शन में गए हुए थे। आरोपी को पल्ला थाना के चोरी के मुकदमें में गिरफ्तार किया है। आरोपी से 2 जोडी चांदी पाजेब बरामद किए है। पलवल के गांव जैदीपुरा के रहने वाले आरोपी मनोज उर्फ टूटी को थाना सूरजकुण्ड के अवैध नशा तस्करी के मुकदमें में पलवल से गिरफ्तार किया है। आरोपी ने आरोपी मनीष को गांजा बेचा था जिसमें आरोपी मनीष को थाना सुरजकुण्ड के अवैध नशा तस्करी के मुकदमें में 3.410 किलोग्राम गांजा सहित गिरफ्तार किया था। आरोपी मनीष से पूछताछ पता चला की आरोपी उत्तर प्रदेश के किसी व्यक्ति से गांजा खरीद कर लाता है। आरोपी को अदालत में पेश कर पूछताछ के लिए पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा। आरोपी रोहित को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया है। आरोपी के अन्य दो साथी संदेश और आबिद उर्फ लल्ला को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।