Latest :
गुरूदारा श्री गुरू सिंह सभा जवाहर कालोनी फरीदाबाद के पुनः प्रधान बने सरदार कुलवंत सिंहमहिला थाना सेंट्रल की टीम ने महिलाओं के साथ भद्दे कमेंट करते 2 मनचलों पर कसा शिकंजाएम्स और पीजीआई की सिफारिश वाले केसों को ही दी जाएगी स्वीकृति: एसडीएम परमजीत चहलमहिला विकास निगम ऋण की बकाया राशि का भुगतान एकमुश्त या 6 किस्तों में 1 दिसंबर तक करने पर पूरा ब्याज होगा माफ: डीसी विक्रम सिंह2 सप्ताह पहले मुजेसर एरिया में, महिला की चुन्नी से गला घोट की गई हत्या के मामले में क्राइम ब्रांच डीएलएफ ने हत्यारोपी को गिरफ्तार कर मामले की गुत्थी सुलझाईसाइबर जागरूकता माह के तहत साइबर थाना एनआईटी की टीम ने एनआईटी स्थित डीएवी कॉलेज में 300 से अधिक छात्र छात्राओं को साइबर अपराधों के बारे में किया जागरूकक्राइम ब्रांच 48 ने मंदिर से मोबाइल चोरी करने वाले आरोपी को देसी कट्टे सहित किया गिरफ्तारफरीदाबाद पुलिस की नशा तस्करों के खिलाफ फिर बड़ी कार्रवाई, नशा तस्कर मम्मो द्वारा कलंदर कॉलोनी में एमसीएफ की जमीन पर अवैध कब्जा करके बनाए गए मकान को किया ध्वस्त, उसकी अवैध झुग्गियां भी तोड़ी गईबॉलीवुड फिल्म स्पेशल 26 की तर्ज पर सरकारी अधिकारी बनकर गृह मंत्रालय में नौकरी लगवाने के नाम पर 70 लाख रुपए की ठगी के मामले में साइबर थाना बल्लभगढ़ ने आरोपी को किया गिरफ्तारफरीदाबाद पुलिस ने 4 अलग-अलग मुकदमों में 232 किलोग्राम पटाखे किए जप्त, आरोपी दुकानदारों के खिलाफ विस्फोटक अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज
Sports

INDvsSL: नंबर 4 पर बल्लेबाजी करने को लेकर विराट कोहली ने कही ये बात

January 08, 2020 12:36 PM

Pinaka Times, Faridabad; 08th January : भारत ने इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेले गए दूसरे टी-20 मैच में श्रीलंका को 7 विकेट से जीत हासिल कर ली है। इस मैच में विराट कोहली ने श्रेयस अय्यर को नंबर 3 पर बल्लेबाजी के लिए भेजा और खुद नंबर 4 पर आए। केएल राहुल के आउट होने के बाद जब विराट कोहली की जगह श्रेयस अय्यर बल्लेबाजी के लिए उतरे तो एक बार फिर से सब हैरान रह गए। बल्लेबाजी क्रम को लेकर मैच के बाद विराट कोहली ने कहा इस तरह के बदलाव टीम में होते रहेंगे। 

यह पहली बार नहीं जब विराट कोहली ने नंबर 3 और 4 को लेकर एक्सपेरिमेंट किया है। इससे पहले वेस्टइंडीज के खिलाफ एक मैच में विराट ने शिवम दुबे को नंबर 3 पर भेजकर सबको हैरान कर दिया था। मैच के बाद बैटिंग पोजिशन के बारे में बात करते हुए विराट कोहली ने कहा, ''नंबर 3 और नंबर 4 बैटिंग पोजिशन के बीच बदलाव चलते रहेंगे।'' विराट कोहली ने साफ कहा कि वह दोनों नंबरों को अलग-अलग मौकों के हिसाब से एक्सप्लोर करना चाहते हैं। 

विराट ने कहा, ''मैं नंबर 3 और 4 दोनों पर ही बल्लेबाजी करना चाहता हूं। इसी के साथ यब भी चाहता हूं युवाओं को भी इस जगह पर मौका मिलता रहे।'' श्रीलंका ने पहले खेलते हुए 142 रनों पर रोक दिया और इसके बाद 3विकेट पर 143 रन बनाकर 15 गेंद शेष रहते मैच जीत लिया। भारत सीरीज में 1-0 से आगे हो गया है।  दोनों टीमें सीरीज का अंतिम मैच पुणे में खेलेंगी।

विराट कोहली ने मैच जीतने के बाद कहा कि भारत ने शानदार परफॉर्म किया। खासकर युवा गेंदबाज नवदीप सैनी (18 रन पर दो विकेट) ने बहुत उम्दा गेंदबाजी की। टी-20 वर्ल्ड कप से पहले भारत के लिए यह  अच्छा संकेत है।

उन्होंने कहा, ''हम सीरीज दर सीरीज मजबूत हो रहे हैं। इस बार हमने कुछ अन्य खिलाड़ियों को परखा। नवदीप सैनी बेहतरीन गेंदबाज के रूप में उभरे। उन्होंने वनडे क्रिकेट में भी बढ़िया प्रदर्शन किया था। अब वह टी-20 में भी बढ़िया गेंदबाजी कर रहे हैं। हमारे पास पहले ही जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर और शार्दुल ठाकुर जैसे अनुभव गेंदबाज हैं।''

बता दें कि नवदीप ने 4 ओवरों में सिर्फ 18 रन देकर 2 विकेट लिए। शार्दुल ठाकुर ने 23 रन देकर 3 विकेट हासिल किए। चोट से उबरने के बाद बुमराह भी टीम में वापस लौटे थे। उन्होंने भी एक विकेट लिया। इतने ताकतवर गेंदबाजी अटैक पर कोहली ने कहा, आने वाले समय में स्किल बेस्ड चयन होगा। उन्होंने कहा कि ऑस्ट्रेलिया में टी-20 वर्ल्ड कप के लिए कुछ सरप्राइज भी हो सकते हैं।

 
Have something to say? Post your comment
More Sports

संन्यास के बाद इरफान पठान ने अपनी स्विंग और ग्रेग चैपल को लेकर कही ये बात

AUSvsNZ: मार्नस लाबुशेन ने जड़ा पहला दोहरा शतक, स्टीव स्मिथ को छोड़ा पीछे

तीन टेस्ट मैच खेल चुके नसीम शाह अंडर-19 वर्ल्ड कप नहीं खेलेंगे, उनकी जगह वसीम टीम में शामिल

AUS vs NZ: टिम पेन ने 'धोनी स्टाइल' में स्टम्पिंग कर हेनरी निकोल्स की बिखेरी गिल्लियां,

गांगुली का वन-डे सुपर सीरीज का आइडिया क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को आया पसंद

दानिश कनेरिया भी बोले, हिन्दू होने के चलते पाक टीम में सहना पड़ता था भेदभाव

मुंबई में होगी सौरभ और द्रविड़ की मुलाकात, इंजरी मैनेजमेंट पर हो सकती है बात

फेड कप के लिए 5 सदस्यीय टीम की घोषणा, सानिया की चार साल बाद वापसी

टीम इंडिया का रिपोर्ट कार्ड, जानें कैसा रहा 'विराट टीम' का साल

MS Dhoni 15 Years: 15 साल पहले डेब्यू मैच ही खत्म हो सकता था धोनी का करियर, हुई थी बड़ी गलती

Grievance Redressal Disclaimer Complaint
Pinaka Times
Email : editor@pinakatimes.com
Email : gropinakatimes@gmail.com
Copyright © 2016 Pinaka Times All rights reserved.
Website Designed by Mozart Infotech