Pinaka Times, Faridabad; 08th January : भारत ने इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेले गए दूसरे टी-20 मैच में श्रीलंका को 7 विकेट से जीत हासिल कर ली है। इस मैच में विराट कोहली ने श्रेयस अय्यर को नंबर 3 पर बल्लेबाजी के लिए भेजा और खुद नंबर 4 पर आए। केएल राहुल के आउट होने के बाद जब विराट कोहली की जगह श्रेयस अय्यर बल्लेबाजी के लिए उतरे तो एक बार फिर से सब हैरान रह गए। बल्लेबाजी क्रम को लेकर मैच के बाद विराट कोहली ने कहा इस तरह के बदलाव टीम में होते रहेंगे।
यह पहली बार नहीं जब विराट कोहली ने नंबर 3 और 4 को लेकर एक्सपेरिमेंट किया है। इससे पहले वेस्टइंडीज के खिलाफ एक मैच में विराट ने शिवम दुबे को नंबर 3 पर भेजकर सबको हैरान कर दिया था। मैच के बाद बैटिंग पोजिशन के बारे में बात करते हुए विराट कोहली ने कहा, ''नंबर 3 और नंबर 4 बैटिंग पोजिशन के बीच बदलाव चलते रहेंगे।'' विराट कोहली ने साफ कहा कि वह दोनों नंबरों को अलग-अलग मौकों के हिसाब से एक्सप्लोर करना चाहते हैं।
विराट ने कहा, ''मैं नंबर 3 और 4 दोनों पर ही बल्लेबाजी करना चाहता हूं। इसी के साथ यब भी चाहता हूं युवाओं को भी इस जगह पर मौका मिलता रहे।'' श्रीलंका ने पहले खेलते हुए 142 रनों पर रोक दिया और इसके बाद 3विकेट पर 143 रन बनाकर 15 गेंद शेष रहते मैच जीत लिया। भारत सीरीज में 1-0 से आगे हो गया है। दोनों टीमें सीरीज का अंतिम मैच पुणे में खेलेंगी।
विराट कोहली ने मैच जीतने के बाद कहा कि भारत ने शानदार परफॉर्म किया। खासकर युवा गेंदबाज नवदीप सैनी (18 रन पर दो विकेट) ने बहुत उम्दा गेंदबाजी की। टी-20 वर्ल्ड कप से पहले भारत के लिए यह अच्छा संकेत है।
उन्होंने कहा, ''हम सीरीज दर सीरीज मजबूत हो रहे हैं। इस बार हमने कुछ अन्य खिलाड़ियों को परखा। नवदीप सैनी बेहतरीन गेंदबाज के रूप में उभरे। उन्होंने वनडे क्रिकेट में भी बढ़िया प्रदर्शन किया था। अब वह टी-20 में भी बढ़िया गेंदबाजी कर रहे हैं। हमारे पास पहले ही जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर और शार्दुल ठाकुर जैसे अनुभव गेंदबाज हैं।''
बता दें कि नवदीप ने 4 ओवरों में सिर्फ 18 रन देकर 2 विकेट लिए। शार्दुल ठाकुर ने 23 रन देकर 3 विकेट हासिल किए। चोट से उबरने के बाद बुमराह भी टीम में वापस लौटे थे। उन्होंने भी एक विकेट लिया। इतने ताकतवर गेंदबाजी अटैक पर कोहली ने कहा, आने वाले समय में स्किल बेस्ड चयन होगा। उन्होंने कहा कि ऑस्ट्रेलिया में टी-20 वर्ल्ड कप के लिए कुछ सरप्राइज भी हो सकते हैं।