Pinaka Times, Faridabad: 08th January : बीएसई के सेंसेक्स में बुधवार को शुरुआती कारोबार में 270 अंक से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई। कारोबारियों के मुताबिक अमेरिकी सैन्य ठिकानों पर ईरानी हमले के चलते पश्चिम एशिया में तनाव बढ़ने की आशंका के चलते बाजार दबाव में है।
बीएसई (बंबई शेयर बाजार) का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 187.36 अंक यानी 0.46 प्रतिशत गिरकर 40,682.11 अंक पर आ गया। इसी प्रकार, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी शुरुआती दौर में 68.60 अंक यानी 0.57 प्रतिशत फिसलकर 11,984.35 अंक पर आ गया।
फिलहाल सेंसेक्स 263 अंक गिरकर 40,605 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी में 84 अंकों की कमजोरी देखने को मिल रही है। कारोबार के दौरान सेंसेक्स 374 अंक गिरकर 40,495.26 पर आ गया। निफ्टी में 123 प्वाइंट का नुकसान देखा गया। इसने 11,929.60 का निचला स्तर छुआ। कारोबारियों के मुताबिक अमेरिका-ईरान के बीच तनाव बढ़ने की वजह से एशियाई बाजारों में बिकवाली देखी गई। कच्चे तेल के रेट में तेजी आई। इससे भारतीय बाजार प्रभावित हुआ।
सेंसेक्स की कंपनियों में एलएंडटी में सबसे ज्यादा 1.47 प्रतिशत तक की गिरावट आई। कोटक बैंक, एचडीएफसी बैंक, एसबीआई, एक्सिस बैंक, एनटीपीसी और टाइटन के शेयर भी नीचे रहे। दूसरी ओर टीसीएस, टेक महिंद्रा, अल्ट्राटेक सीमेंट, बजाज ऑटो और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर लाभ में रहे।
मिडिल-ईस्ट टेंशन से सोने में जोरदार तेजी देखने को मिल रही है। सोना का दाम 41200 के साथ एमसीएक्स में नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया है। कच्चे तेल में भी उछाल देखने को मिल रहा है। ब्रेंट 70 डॉलर के करीब पहुंच गया है।
कारोबारियों के मुताबिक, ईरान के अमेरिकी सैन्य ठिकानों को निशाना बनाये जाने के बाद पश्चिमी एशिया में तनाव बढ़ गया। इस वजह से घरेलू शेयर बाजार में गिरावट का रुख देखने को मिला।
निफ्टी 12000 के करीब पहुंच गया है। वहीं बैंक निफ्टी में निचले स्तर से से करीब 400 अंकों का सुधार देखने को मिल रहा है।