Pinaka Times, Faridabad; 6Th January : हरियाणा में रविवार को लगातार पांचवें दिन भी गुनगुनी धूप खिली, लेकिन दोपहर में अचानक मौसम ने करवट ले ली। दोपहर बाद बादल छा गए और रात को कहीं-कहीं हल्की बूंदाबांदी शुरू हो गई। सोमवार दिन का आगाज बारिश से हुआ। इस वजह से तापमान में दोबारा गिरावट देखने को मिली है और ठंड बढ़ गई है।
दरअसल, यह पहाड़ों पर बर्फबारी और पश्चिमी विक्षोभ का असर के चलते बूंदाबांदी हुई है। मौसम विभाग के अनुसार सोमवार रात से आठ जनवरी तक गरज-चमक के साथ बूंदाबांदी के आसार बन रहे हैं। उधर, हिमाचल में बर्फबारी से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित है।
बारिश के बाद धुंध
मौसम विभाग के अनुसार 8 जनवरी तक बूंदाबादी व बादल छाए रहने के आसार हैं। यह पश्चिमी विक्षोभ के चलते हो रहा है। 8 जनवरी को बाद धुध छाने के आसार हैं।