Pinaka Times, Faridabad; 02nd January : साल 2020 के दूसरे कारोबारी दिन यानी गुरुवार को भी शेयर बाजार बढ़त पर खुला। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 77.61 अंक यानी 0.19 फीसदी की बढ़त के बाद 41,383.63 के स्तर पर खुला। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 23.40 अंक यानी 0.19 फीसदी की बढ़त के बाद 12,205.90 के स्तर पर खुला।
ऐसा रहा दिग्गज शेयरों का हाल
दिग्गज शेयरों की बात करें, तो जेएसडब्ल्यू स्टील, टाटा स्टील, इंफ्राटेल, भारती एयरटेल, वेदांता लिमिटेड, इंडसइंड बैंक, यस बैंक, हीरो मोटोकॉर्प और ब्रिटानिया के शेयर हरे निशान पर खुले। वहीं एम एंड एम, जी लिमिटेड, टाइटन, कोल इंडिया, एनटीपीसी, यूपीएल, एशियन पेंट्स, विप्रो, बीपीसीएल और पावर ग्रिड के शेयर लाल निशान पर खुले।
सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर
सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर डालें, तो आज मीडिया के अतिरिक्त सभी सेक्टर्स हरे लाल निशान पर खुले। इनमें एफएमसीजी, फार्मा, पीएसयू बैंक, ऑटो, रियल्टी, मेटल, आईटी और प्राइवेट बैंक शामिल हैं।
प्री ओपन के दौरान यह था शेयर मार्केट का हाल
प्री ओपन के दौरान सुबह 9:10 बजे शेयर मार्केट हरे निशान पर था। सेंसेक्स 34.25 अंक यानी 0.08 फीसदी की बढ़त के बाद 41,340.27 के स्तर पर था। वहीं निफ्टी 16.05 अंक यानी 0.13 फीसदी की बढ़त के बाद 12,198.55 के स्तर पर था।
71.25 के स्तर पर खुला रुपया
डॉलर के मुकाबले आज रुपया 71.25 के स्तर पर खुला। वहीं पिछले कारोबारी दिन भी डॉलर के मुकाबले रुपया 71.22 के स्तर पर ही बंद हुआ था।
पिछले कारोबारी दिन हरे निशान पर खुला था बाजार
नए साल के पहले दिन सेंसेक्स में बढ़त देखने को मिली। बाजार खुलने से समय भारतीय बाजार साल के पहले कारोबारी सत्र के शुरुआती दिनों में उच्च स्तर पर चले गए थे। सेंसेक्स 170 अंक बढ़कर 41,425 पर था, जबकि निफ्टी 0.42 फीसदी बढ़कर 12,219 पर था।
वर्ष 2020 के पहले दिन बढ़त पर बंद हुआ था बाजार
वर्ष 2020 के पहले दिन बुधवार को बीएसई का बेंचमार्क सेंसेक्स 52.28 अंक मजबूत होकर 41,306.02 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं एनएसई निफ्टी 14.05 अंकों की बढ़त के साथ 12,182.50 के स्तर पर बंद हुआ था।